गंगा के दाएं तट की पहली नदी यमुना नदी है इसका उद्गम यमुनोत्री हिमन्द से होता है इसकी लंबाई तहरासो छियेतर किलोमीटर है यमुना नदी गंगा की सबसे बड़ी सहायक नदी है प्रयागराज के निकट गंगा में मिलती है दिल्ली इटावा माथुर आदि शहर इसके किनारे स्थित है यमुना की कुछ सहायक नदियां भी है ।चंबल नदी, सिंध नदी, बेतवा नदी, और केन नदी
यमुना नदी की सबसे बड़ी सहायक नदी चंबल नदी है इसका उद्गम जमा पाव की पहाड़ी मध्य प्रदेश से होता है यह नदी सर्वाधिक उत्थान भूमि का निर्माण करती है इस पर बने बांध राणा प्रताप सागर बांध कोटा बैराज गांधी सागर बांध जवाहर सागर बांध आदि है।
गंगा की दूसरी दाएं तरफ की नदी सिंध नदी है इसका उद्गम मध्य प्रदेश के विदेसा जिले में होता है
गंगा के दाएं तट की तीसरी नदी बेतवा नदी है इसका उद्गम विंध्याचल पर्वत श्रृंखला से होता है इस पर बना बांध माता टीला बांध है
गंगा की चौथी दाएं तरफ की सहायक नदी केन नदी है इसका उद्गम मध्य प्रदेश के मैसूर पहाड़ियों से होता है इस पर बना बांध हिंडन हुए गाजियाबांध है
गंगा के दाएं तरफ की पांचवी सहायक नदी सोन नदी है इस नदी का उद्गम अमर कटक की पहाड़ी सतपुड़ा पर्वत श्रृंखला से होता है इसकी सहायक नदी रिहंद नदी है रिहंद नदी पर रिहंद बांध भी बना हुआ है यह नदी दानपुरा बिहार में गंगा में मिलती है इसके किनारे गोविंद बल्लभ सागर झील भी स्थित है जो कि मानव निर्मित है
फरका बांध के बाद गंगा नदी दो धारा में विभाजित हो जाती है जिसे हुगली नदी वह भागीरथी के नाम से जाना जाता है बांग्लादेश में गंगा नदी को पद्मा नाम से जाना जाता है गंगा नदी वह ब्रह्मपुत्र नदी सुंदरवन का डेल्टा बनाती है जो कि विश्व का सबसे बड़ा डेल्टा है इसके बाद गंगा नदी में ब्रह्मपुत्र नदी की संयुक्त धारा को मेघना के नाम से जाना जाता है
दोस्तों में आशा करती हूं कि आपको गंगा नदी के बारे में सारी जानकारी बहुत ही अच्छी तरह समझ आ चुकी होगी यदि हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें